[tta_listen_btn]
हाल ही में हुई रूद्रपुर में पीएम मोदी की रैली हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि भ्रष्टाचार से गरीबों और मध्यम वर्ग का हक छिनता आया है, जिसे तीसरे कार्यकाल में खत्म किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा था कि आपका ये बेटा चाहता है कि आपको 24 घंटे बिजली मिले, बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो । इसके लिए मोदी ने ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ शुरू की है।
अब पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हरीश रावत ने रैली पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि
माननीय प्रधानमंत्री जी आदतन अपने मन की बात कहते हैं। तराई की हृदय स्थली रुद्रपुर में तराई वासी उनके श्रीमुख से यह सुनना चाहते थे कि किसानों की कर्ज माफी के लिए उनकी आगे के लिए क्या योजनाएं हैं? किसानों के उत्पादों के खरीद मूल्य को वह कानूनी दर्जा देंगे या नहीं देंगे? पंतनगर विश्वविद्यालय जो लंबे समय से एक आर्थिक पैकेज की अपेक्षा कर रहा है, प्रधानमंत्री जी उस पर भी मौन साधे रहे! उत्तराखंड अपनी बेटी अंकिता के लिए न्याय मांग रहा है, न्याय मिलेगा या नहीं इस पर भी प्रधानमंत्री जी मौन रहे! उत्तराखंड की भूमि, भूमि लुटेरों से लुटती रहेगी इस यक्ष प्रश्न प्रधानमंत्री जी मौन रहे! प्रधानमंत्री जी के मौन ने उत्तराखंड को बहुत कष्ट पहुंचाया है।