सामान्य लोक सभा निर्वाचन 2024 के मध्यनजर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भारी वाहनों का प्रवेश तीन दिवस तक पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा
जनपद ऊधम सिंह नगर में सामान्य लोक सभा निर्वाचन 2024, का मतदान दिनांक 19.04.2024 को प्रस्तावित है। उक्त सामान्य लोक सभा निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भारी वाहनों का प्रवेश दिनांक 18.04.2024 की प्रातः समय 05:00 बजे से दिनांक 20.04.2024 की प्रातः 05:00 तक पूर्णतया बन्द रहेगा।
एस०एच० हॉस्पिटल (कोतवाली सितारगंज), पुलभट्टा, (थाना पुलभट्टा), दरऊ चौक (कोतवाली किच्छा), लालपुर, (कोतवाली किच्छा), बगवाड़ा मण्डी कीरतपुर मोड, (कोतवाली रुद्रपुर), रामपुर बॉर्डर (कोतवाली रुद्रपुर), जाफरपुर मोड़ (थाना दिनेशपुर), महतोष मोड़, मोतियापुर मोड़ (थाना गदरपुर), स्वार बॉर्डर दोराहा, बरहैनी (कोतवाली बाजपुर) लोहियापुल, पैगा, (थाना आई०टी०आई०), प्रतापपुर चौकी (कोतवाली काशीपुर) सूर्या बॉर्डर (थाना कुण्डा), धर्मपुर बॉर्डर, नादेही बॉर्डर (कोतवाली जसपुर), से भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः बन्द रहेगा।
आवश्यकीय सेवाओं के वाहन जैसे दूध, गैस, फल, सब्जी, अनाज तथा पेट्रोलियम पदार्थ सामान्य तौर पर संचलित रहेगें।
(किसान मेला) कुलपति द्वारा किसानों को वितरित किये गए पावर टिलर
अखिल भारतीय मक्का अनुसंधान परियोजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति उप…