‘उत्तराखंड नशा मुक्त’ अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में थाना देवप्रयाग पुलिस ने चैकिंग के दौरान बछेली खाल में देर शाम दो शातिर चरस तस्करों को मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। कब्जे से 01 किलो अवैध चरस बरामद किया गया है । दोनों तस्करों में बृजेश ध्यानी (27) निवासी ग्राम वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून और कुणाल जाटव (27) निवासी पुरानी मंडी ऋषिकेश देहरादून हैं।
पूछताछ में बताया कि चरस हम दोनों जनपद चमोली के हेलांग से लाये अक्सर हम वहां से चरस लाते हैं और इसको ऋषिकेश में सिगरेट के अंदर भर भर कर इसकी शौकीन लोगों को, कॉलेज के छात्रों को और ठेकेदारों को ऊंचे दामों में बेचते हैं जिससे हमें काफी मुनाफा होता है लेकिन आज आपने हमें पकड़ लिया है हम माफी चाहते आज भी हम इसको बेचने हेतु ले जा रहा थे। दोनों अभियुक्तों को धारा 8/20/60 NDPS Act में गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल को सीज कर दिया गया है। अभियुक्तों के खिलाफ थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय मे पेश किया जा रहा है।
चरस की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपए आंकी गयी है।
पुलिस टीम में (1) Add Si राकेश बिष्ट, (2) C विवेक भट्ट, (3) C भूपेंद्र कुमार, (4) Fm रवि थापा शामिल थे ।