ट्रैकरों के रेस्क्यू के लिए उत्तराखंड पुलिस SDRF की 02 हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू 02 टीमें रवाना हुई। एक टीम को हैली से और एक टीम उत्तरकाशी से पैदल हुई रवाना। 10 ट्रैकरों को सकुशल रेस्क्यू किया गया। 06 ट्रैकरों को भटवाड़ी व 04 ट्रैकरों को देहरादून पहुँचाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सेनानायक SDRF श्री मणिकांत मिश्रा सहस्त्रधारा हेलीपैड, देहरादून में मौजूद हैं।
(पन्तनगर किसान मेला) ये होंगी कृषि कुंभ की विशेषताएं, जानिए सब कुछ
पन्तनगर विष्वविद्यालय के निदेषक प्रसार षिक्षा डा. जितेन्द्र क्वात्रा ने…