ट्रैकरों के रेस्क्यू के लिए उत्तराखंड पुलिस SDRF की 02 हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू 02 टीमें रवाना हुई। एक टीम को हैली से और एक टीम उत्तरकाशी से पैदल हुई रवाना। 10 ट्रैकरों को सकुशल रेस्क्यू किया गया। 06 ट्रैकरों को भटवाड़ी व 04 ट्रैकरों को देहरादून पहुँचाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सेनानायक SDRF श्री मणिकांत मिश्रा सहस्त्रधारा हेलीपैड, देहरादून में मौजूद हैं।
प्राकृतिक कृषि प्रणाली में फसल अवशेष एवं खरपतवार प्रबन्धन पर वैज्ञानिकों को दिया प्रशिक्षण
प्राकृतिक खेती पर चल रही 21 दिवसीय प्रषिक्षण पर खरपतवार…