उत्तराखंड में आज मौसम के बदलाव का अनुमान है। मौसम विभाग, उत्तराखण्ड के अनुसार शनिवार 4 मई को तेज हवाओं के साथ उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है। बाकी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। अगर मौसम विज्ञान केंद्र की भविष्यवाणी सही होती है तो आम लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी ,चमोली , रुद्रप्रयाग, टिहरी ,पौड़ी ,पिथौरागढ़, अल्मोड़ा ,देहरादून , चंपावत और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश- ओलावृष्टि और बिजली चमकने की संभावना जताई है वहीं नैनीताल ,उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में भी कुछ स्थानों में झोंकेदार हवाएं चलने और बिजली चमकने के आसार जताए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने इन सभी जनपदों को आज येलो अलर्ट पर रखा है।