गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और इसी के साथ आम आदमी की यात्राएं भी शुरू हो गई है। बच्चों की छुट्टियां पड़ जाएगी, वहीं शादियों का सीजन भी इसी मौसम में शुरू होता है। इसी के चलते रोजाना की यात्राओं में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। इसीलिए यात्रा करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है हालांकि अधिकतर लोगों को लगेगा कि अब हमें सिखाएंगे ये जनाब, लेकिन उन्हें यह याद रखना चाहिए की दुनिया में होने वाली तमाम सड़क दुर्घटनाएं एक्सपर्ट ड्राइवर के साथ ही होती है। इसीलिए यात्रा के दौरान निम्न बातों को जरूर ध्यान में रखें और सुरक्षित यात्रा करें।
यात्रा करते समय अपने बच्चो/बुजुर्गों व कीमती सामान, मोबाइल व ज्वेलरी इत्यादि का ध्यान रखें।
किसी अनजान व्यक्ति द्वारा दिया गया कोई भी सामान ना खाएं, कोई भी खाद्य पदार्थ प्राधिकृत विक्रेता से ही खरीदें ।
यदि कोई वस्तु/व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होता है, तो तत्काल जीआरपी/आरपीएफ स्टाफ को सूचित करें।
आपदा की स्थिति में घबराए नहीं एवं तत्काल आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर डायल करें
यात्रा के समय शौचालय या अन्य कार्य से जाते समय अपना सामान किसी अनजान व्यक्ति के भरोसे न छोडे।
जहरखुरानियो, उठाइगिरो, टप्पेबाजों व स्नेचरों से सावधान रहें।
मोबाइल का प्रयोग करते समय या महिलायें ज्वैलरी पहने हों तो ट्रेन के दरवाजे या खिङकी के पास सावधानी बरतें।
बच्चों व बुजुर्गों को अकेला ना छोङें। किसी लावारिस बच्चे के दिखाई देने पर जीआरपी/आरपीएफ को सूचित करें।
अपने छोटे बच्चों की जेब में उनका नाम, उनके पिता का नाम व मोबाइल नंबर एक पर्ची में लिखकर अवश्य रखें
अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही अफवाह फैलायें।अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
रेलवे परिसर व ट्रेनों में गंदगी न फैलाएं व ना ही थूकें अन्यथा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
रेलवे परिसर व ट्रेनों में शराब व धूम्रपान वर्जित है।
अपने साथ स्वयं का पूर्ण पता/पहचान पत्र व मोबाइल नंबर अवश्य रखें।
धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर शांतिपूर्ण व्यवहार करें व गंदगी ना फैलाये।