पन्तनगर विश्वविद्यालय के सेवायोजन एवं परामर्ष निदेशालय द्वारा राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (आरजीएवीपी) एग्रो इडस्ट्रीज फाउंडेशन कम्पनी में साक्षात्कार के आधार पर चंचल शर्मा का चयन किया गया है। चयनित विद्यार्थी को प्रषिक्षण के उपरान्त लगभग पैकेज 40,000 हजार प्रतिमाह के साथ ही अन्य सुविधाएं देय होगी।

विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान ने सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय के प्रयासों की सराहना की तथा चयनित विद्यार्थी को शुभकामनाएं दी है। सेवायोजन एवं परामर्ष निदेशक डा. एम.एस. नेगी और सह निदेशक डा. गीता पाठक ने भी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं व बधाई दी तथा बताया कि भविष्य में भी निदेशालय अधिक से अधिक विद्यार्थियों के सेवायोजन हेतु प्रयासरत रहेगा।