ऑनलाइन ऐप में पैसे को दोगुना करने के फेर में पड़कर लगभग ₹ 4,00,000/– (चार लाख) की रकम डुबा चुके तथा पश्चाताप की अग्नि में जलकर घर छोड़ कर लापता युवक को देवप्रयाग पुलिस टीम ने अपनी सजगता व दूर दृष्टि का परिचय देते हुए सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर घर रवाना किया गया।
श्री पंकज रजक पुत्र श्री प्रेम नारायण (उम्र 22 वर्ष) निवासी ग्राम खुर्रमपुर मडोरी, थाना चंदेरा, जिला टीकमगढ़, मध्य प्रदेश द्वारा पैसे को दोगुना करने के एक ऑनलाइन फर्जी ऐप में फंसकर लगभग ₹ 4,00,000/- की रकम लगा दी गई। परिणामत: App बंद, पैसा ठंड।
पश्चाताप की अग्नि में जलते हुए दिनांक 02.08.2024 को श्रीमान जी ने अपनी मोटरसाइकिल उठाई और घर वालों को बिना बताए अनजान राह पर निकल पड़े।
दिनांक 05.08.2024 को दौराने वाहन चेकिंग थाना देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल पुलिस ने युवक को बिना हेलमेट वाहन चलाने पर रोक कर चैक किया तो मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट अंकित नहीं थी। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह देवप्रयाग संगम पर अंतिम इच्छा पूरी करने जा रहा है। चालान भरने की नौबत आई तो जेब में न तो कोई पैसा, न ही कोई मोबाइल फोन।
अब जैसा कि पुलिस का काम है शक करना। सो युवक की हालत तथा मानसिक स्थिति को भांपते हुए पुलिस द्वारा E – Challan मशीन का प्रयोग करते हुए मोटरसाइकिल का चेसिस नंबर के माध्यम से उसका रजिस्ट्रेशन नंबर निकाला तो रजिस्ट्रेशन नंबर MP36MG-6497 Hero Splender मोटरसाइकिल निकलकर आया। RC पर अंकित मोबाइल नंबर पर संपर्क साधा गया तो जानकारी मिली कि युवक दिनांक 02.08.2024 से अपने घर मध्य प्रदेश से लापता है, जिसके संबंध में नजदीकी थाना चंदेरा में गुमशुदगी क्रमांक:–20/2024 पंजीकृत है तथा तब से ही मध्य प्रदेश पुलिस व परिजन युवक की तलाश कर रहे हैं।*
जैसा की युवक के शब्द थे कि वह देवप्रयाग संगम पर अपनी अंतिम इच्छा पूरी करने जा रहा है अतःसंभावना थी कि पैसों के डूबने के अवसाद के कारण युवक देवप्रयाग संगम पर स्वयं के प्रति कोई अनहोनी घटना कारित करने जा रहा था। अतः देवप्रयाग पुलिस द्वारा युवक को पुलिस चौकी बछेलीखाल (तीन धारा) में सुरक्षित निगरानी में रखते हुए थाना चंदेरा (मध्य प्रदेश पुलिस) व परिजनों से संपर्क करते हुए लापता युवक पंकज के संबंध में जानकारी दी गई।
आज दिनांक 06.08.2024 को लापता युवक के पिता श्री प्रेम नारायण व जीजा श्री लक्ष्मी श्रीनिवास के थाना देवप्रयाग पहुंचने पर युवक को सकुशल उनके सुपुर्द कर घर रवाना किया गया। मध्य प्रदेश पुलिस ने भी माना कि युवक के पास कोई मोबाईल फोन नहीं था जिस कारण बिना सर्विलेंस के उनके लिए युवक की तलाश एक टेड़ी खीर थी।
युवक को सकुशल व सुरक्षित प्रकार परीजन फूले नही समाए तथा जनपद टिहरी गढ़वाल की थाना देवप्रयाग पुलिस का हृदय की अनंत गहराइयों से आभार व्यक्त किया गया।
पुलिस टीम, थाना देवप्रयाग
01:–महिपाल सिंह रावत (थानाध्यक्ष)
02:– Si दीपक लिंगवाल (प्रभारी पुलिस चौकी बछेलीखाल।
03:–कां0 विवेक भट्ट