उत्तराखंड सरकार ने बाबा रामदेव की दिव्य फार्मेसी और पतंजलि के 14 उत्पादों के लाइसेंस रद्द किए।
इससे पूर्व सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद रामदेव ने अखबारों में बड़ा माफीनामा छपवाया था। 23 अप्रैल को सर्वोच्च न्यायालय ने योग गुरु रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को फटकार लगाई थी, पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामले में सुनवाई करते हुए।
योग गुरु रामदेव और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने अखबारों में माफ़ीनामा (Apology) प्रकाशित किया था जो पतंजलि आयुर्वेद के भ्रामक विज्ञापनों पर था। पिछले विज्ञापन से इस बार माफ़ीनामे का साइज़ बड़ा था । विज्ञापन के छोटे साइज़ को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दोनों को फटकार लगाई थी।
“भारत के सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों/आदेशों का पालन न करने या अवज्ञा के लिए हम वैयक्तिक रूप से और कम्पनी की तरफ से बिना शर्त माफ़ी मांगते हैं.”