पन्तनगर (एस के श्रीवास्तव)। आदर्श राजकीय बालिका इन्टरकालेज, पन्तनगर में हर्षोल्लास के साथ प्रवेशोत्सव मनाया गया । इस अवसर पर नव प्रवेशित छात्राओ के अभिभावको का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन प्रार्धानाचार्या श्रीमती साइस्ता जमाल अंसारी द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष अंगद सिंह, संरक्षक शिवानन्द पाण्डेय, श्रीमती विमला तिवारी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या द्वारा अभिभावको को विभिन्न सरकारी नीतियो तथा छात्रवृति के बारे में विस्तार से बताया गया ।
छात्राओं द्वारा संास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये छात्राओ द्वारा कला बिज्ञान तथा कार्य अनुभव से सम्बन्धित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । अभिभावको द्वारा प्रदर्शनी की सराहना की गयी । इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षिकाये एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीपा पाण्डेय द्वारा किया गया ।