धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर हुड़दंग मचाने, गंदगी फैलाने वाले तथा मादक पदार्थों का सेवन कर लोक शान्ति को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों के विरूद्ध पौड़ी पुलिस ने की कड़ी कार्यवाही।
जनपद का थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र पर्यटन स्थल व धार्मिक स्थल के रूप में महत्वपूर्ण पहचान रखता है जिस कारण देश विदेश से काफी संख्या में यहाँ पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं का आवागमन होता रहता है। आगामी चारधाम यात्रा के दौरान भी थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्रान्तर्गत पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं का भारी संख्या में आवागमन होगा जिसके दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा धार्मिक स्थलों पर मर्यादा बनाये रखने एवं पर्यटक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने हेतु धार्मिक व पर्यटन स्थलों में हुड़दंग करने वाले, गंदगी फैलाने वाले तथा मादक पदार्थों का सेवन कर लोक शान्ति को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों व यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही गंगा नदी किनारे खतरे सम्भावित स्थानों पर लाउडहेलर के माध्यम से एनाउन्समेंट कर आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित कर थाना लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा राधेश्याम घाट/गोवा बीच एवं संत सेवा घाट पर हुड़दंग कर रहे 25 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत और 12 व्यक्तियों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। साथ ही गंगा नदी किनारे डूबने वाले सम्भावित स्थानों पर लाउडहेलर के माध्यम से एनाउन्समेंट कर आमजन को चिन्हित घाटों पर चेन पकड़ कर सावधानी पूर्वक स्नान करने हेतु बताया जा रहा है। इसके साथ ही गंगा किनारे मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु भी बताया जा रहा है व नियमों का पालन न करने पर कठोर कर्यवाही करने की चेतावनी भी दी जा रही है।
जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा “मिशन मर्यादा” के अंतर्गत भविष्य में भी धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग करने एवं पर्यटक स्थलों पर सार्वजनिक रूप से नशा व गंदगी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
पुलिस ने अपील की है की तीर्थ स्थलों की मर्यादा बनाये रखें । सार्वजनिक स्थानों पर लोग शांति को बनाए रखे धार्मिक व पर्यटक स्थलों पर मादक पदार्थो का सेवन न करें। जो कोई भी व्यक्ति धार्मिक व पर्यटक स्थलों में हुड़दंग, गंदगी तथा मादक पदार्थों का सेवन कर लोक शान्ति को प्रभावित करेगा उसके विरूद्ध जनपद पुलिस द्वारा नियमानुसार उचित वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।