जनपद हरिद्वार स्थित मातृ सदन के नजदीक ही निर्बाध बहने वाली गंगा नदी के मुहाने पर नदी की कल-कल करती उच्छृंखल लहरों को निहारते निहारते अक्सर व्यक्ति का मन वहीं रम जाने को करता है और उसी धुन में सवार होकर व्यक्ति कभी-कभी आगे निकल जाता है ।
अभी कुछ घंटे पहले ऐसा ही कुछ वाक्या थाना कनखल क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले मातृ सदन के उक्त मां गंगा नदी के किनारे पर घटित हुआ।
जब 79 वर्ष के कालपी रोड, कानपुर, उत्तर प्रदेश के श्री कैलाश एवं हरिद्वार निवासी विपुल चौधरी “ध्यान साधना हेतु” दिन के उजाले में जल स्तर कम होने पर गंगा नदी को पार करके नदी के बीच में टापू वाले स्थान पर पहुंच गए जब कुछ समय बाद शाम ढलने पर वापस आने का प्रयास किया तो देखा की गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था। जिसको अब पार करना संभव नहीं था। बीच में टापू जैसी स्थिति में फंसने एवं गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण जान सांसत में आ गई। अब क्या करें !
जैसे तैसे उन्होंने अपने किसी परिचित को फोन किया और वहां से होते-होते जानकारी पहुंची हरिद्वार पुलिस के पास….और हमेशा की तरह “एक्टिव हरिद्वार पुलिस” तुरंत हरकत में आ गई।
तत्काल चौकी प्रभारी जगजीतपुर चरण सिंह अपने टीम सदस्यों सब इंस्पेक्टर भजराम एएसआई सुल्तान एवं चेतक कर्मचारियों के साथ गंगा नदी के किनारे पर पहुंचे और तेज आवाज में उफनती नदी को पार करने का प्रयास किया, रस्सी इत्यादि इक्विपमेंट की व्यवस्था करी साथ ही साथ जल पुलिस को फोन किया हमेशा तत्पर रहने वाली जल पुलिस कुछ ही क्षणों में मौके पर पहुंची फिर सभी ने मिलकर नया प्रयास किया क्योंकि बहाव बहुत तेज था और घुप्प अंधेरा भी था नीचे बड़े-बड़े गोल पत्थर थे इस कारण वोट भी दो बार हिचकोले खा गई। किसी तरह हरिद्वार पुलिस दोनों के पास मौके पर पहुंची, दोनों को विश्वास दिलाया कि हम आ गए हैं अब चिंता की कोई बात नहीं है, दोनों की कुशलक्षेम पूछी और फिर पानी से जद्दोजहद करते हुए, एक दूसरे का हौसला बढ़ाते हुए हरिद्वार पुलिस अभी थोड़ी देर पहले उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को सकुशल किनारे पर ले आई।
79 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति कैलाश की तबीयत/स्थिति बहुत ज्यादा चलने की न होने के कारण हरिद्वार पुलिस के टीम सदस्य उनको अपने कंधों पर भी किनारे तक लेकर आए। जहां दोनों ने एक स्वर में कहा कि “अगर आप लोग जल्दी नहीं आते तो शायद….फिर भारी स्वर में कहा कि हमारा ये दूसरा जन्म हमको हरिद्वार पुलिस की वजह से मिला है”
हरिद्वार पुलिस द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति को 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया एवं स्थानीय हरिद्वार निवासी को नियमानुसार वापस भेजा गया।
किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का फीता काटकर सीएम धामी ने किया शुभारंम
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प0 गोविन्द वल्लभ…