बाबा केदार तक जाने का कर रहे हैं प्लान तो इन बातों का रखें ध्यान
● यात्रा के लिए पंजीकरण अवश्य करायें… https://registrationandtouristcare.uk.gov.in
● मौसम पूर्वानुमान चेक करते रहें।
● मौसमानुसार गर्म कपड़े, जैकेट, ग्लव्ज, रैनकोट इत्यादि साथ रखें।
● हैलीकॉप्टर से यात्रा का प्लान है तो अधिकृत वेबसाइट से ही बुक करें.. https://heliyatra.irctc.co.in
अन्य कोई भी वेबसाइट या फेसबुक या व्हट्सएप या फोन कॉल्स या एजेन्ट्स के झांसे में न आयें।
यात्रा के दौरान इन बातों का ध्यान रखें..
● यातायात नियमों का पालन करें।
● नशीले पदार्थों का सेवन न करें।
● यात्रा मार्ग व धाम क्षेत्र में गन्दगी न फैलायें।
● धाम की मर्यादा व पवित्रता बनाये रखें।
● पुलिस व प्रशासन द्वारा दिए निर्देशों का पालन करें व व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।
● पैदल मार्ग में रुक-रुक कर यात्रा करें।
● घोड़ा-खच्चर से यात्रा करने पर साथ में चल रहे 🐴 संचालक की आईडी अपने पास रखें।
● किसी भी समस्या या आपात स्थिति में 112 पर काॅल करें।