चितई मंदिर में श्रद्धालु का नगदी से भरा बैग बंदर उठा ले गया। परेशान श्रद्धालु ने ड्यूटी में तैनात अल्मोड़ा पुलिस के जवान को बताया वाक्या।
वाक्या सुनते ही अल्मोड़ा पुलिस के जवान ने चितई मंदिर के आस-पास के जंगलों में 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ढूंढकर किया सुपुर्द,बैग में थे 20,000 रुपये।
आज चितई मंदिर में नितिन पंत बैग कंधे में टांगकर मंदिर परिसर में कुछ कार्य कर रहे थे,तो इस दौरान बन्दर झपटा और बैग निकालकर ले गया। जिसमें 20,000 रुपये रखे हुए थें, जिससे नितिन काफी परेशान हो गये।
हैरान परेशान नितिन ने अपने साथ हुयी इस घटना को चितई मंदिर ट्रैफिक व्यवस्था में लगे अल्मोड़ा पुलिस के हेड कानि0 आसिफ हुसैन को बताया,जिस पर पुलिस जवान द्वारा कुछ युवकों को साथ लेकर आस-पास के जंगलों में बैग की खोजबीन शुरु की गई,लगभग 01 घंटे की लगातार कड़ी मशक्कत के बाद नगदी भरा बैग बरामद हो गया, बैग में 20,000 रुपये सुरक्षित थे,जिसे बैग स्वामी को सुपुर्द किया गया।