प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हरीश रावत ने एक बार फिर सरकार सरकार की तीखी आलोचना करते हुए भाजपा को महंगाई का पर्यायवाची बता दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि अमूल दूध की कीमत ₹2 प्रति लीटर बढ़ाई गई है और लोग कह रहे हैं कि टोल टैक्स में भी 5 से 10 परसेंट बढ़ोतरी की गई है। जाने उन्होंने क्या कुछ अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है।
लोग मुझको बार-बार टेलीफोन कर बता रहे हैं कि अमूल दूध की कीमत 2 रुपया प्रति लीटर बढ़ा दी गई है, लोग यह भी कह रहे हैं कि जो NH टोल टैक्स है उसमें भी एंट्री फीस 5 से 10 प्रतिशत बढ़ा दी है। मैंने कहा यह तो गोदी मीडिया द्वारा दिखाई गये ExitPoll का नतीजा है। सरकार को आम लोगों की चिंता नहीं है, उनको अपना खजाना भरना है इसलिए GST को Rahul Gandhi जी ने गब्बर सिंह टैक्स कहा। भाजपा महंगाई की पर्यायवाची है।