पूर्व डीजीपी अशोक कुमार ने अपने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि…
आज पूरे परिवार के लिए गर्व का पल है कि बेटी कुहू गर्ग आज घोषित हुए upsc के परिणामो मे 178वी रैंक लेकर आईपीएस IPS मे सेलेक्ट हुई |
कुहू बैडमिंटन की अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी रही है और उसने 9 वर्ष की उम्र से ही खेलना चालू कर दिया था | कुहू ने 56 नेशनल / आल इंडिया रैंकिंग और 19 इंटरनेशनल पदक जीते हैं | कुहू विमेंस डबलस और मिक्स्ड डबलस मे खेलती थी और mixed doubles में उसका वर्ल्ड रैंक 34 तक रह चुका है | वह 2018 मे वर्ल्ड चैंपियनशिप का क्वार्टर फाइनल भी खेल चुकी है |
जरूरी बात यह है कि कोरोना के बाद हुए uber cup के ट्रायल मे उसकी knee इंजरी हो गयी थी और ACL टेअर हो गया था जिसके बाद उसे सर्जरी करानी पड़ी थी | अब चूंकि एक साल तक किसी कम्पटीशन को खेलना संभव नहीं था तभी उसने सिविल सर्विस की तैयारी करने का फैसला किया और अपनी मेहनत और शुभचिंतको और दोस्तों और परिवार जनों की शुभकानाओं से यह उपलब्धि हासिल की है और यह शुभ दिन देखने का मौका मिला है |
सबसे बड़ी बात यह है की 6 साल तक अन्तर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खेलने और ओपन केटेगरी मे वर्ल्ड चैंपियनशिप का क्वार्टर फाइनल खेलने वाली कुहू पहली खिलाडी होगी जो IAS/IPS बन पायी है |