आज दिनांक 16/05/2024 को पुलिस उपाधीक्षक संचार श्री रेवाधर मठपाल द्वारा जनपद के डायल-112 हाईवे पेट्रोल / ट्रैफिक पेट्रोल / पेट्रोल कार में दिनांक 16/05/2024 से 31/05/2024 तक 15 दिवस हेतु नियुक्त कार्मिकों (दिन- रात्रि ड्यूटी) की गोष्ठी ली गयी एवं डायल-112 वाहनों में नियुक्त 41 कार्मिको द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जिसमें पुलिस मुख्यालय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समय-समय पर दिये गये दिशा निर्देशों से समस्त स्टाफ को अवगत कराया गया एवं डायल-112 की कार्यप्रणाली व Response Time में सुधार हेतु ब्रीफ किया गया व आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये। तदुपरान्त म0का0 304 सीपी ललिता भट्ट व म0का0 334 सीपी निर्मला थापा द्वारा डायल- 112/MDT का प्रशिक्षण दिया गया।
सम्मेलन में डायल-112 के सुचारु व सम्पादन व Response Time में सुधार हेतु निम्नानुसार दिशा-निर्देश पारित किये गये-
1. डायल – 112 में नामित कर्मचारी गण 15 दिवस हेतु कंट्रोल रुम के अधीन डैपुटेशन पर है।
2. सूचना प्राप्त होने पर सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आमजन असहाय, पीड़ित को तुरन्त पुलिस सहायता पहुंचायें, व रिस्पांस करने के उपरान्त तत्काल अपने ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचे ।
3. शिफ्ट चेंज के समय दोनों शिफ्टों के कर्मचारी ड्यूटी बदली की फोटो चारों कर्मचारी गण वाहन के साथ फोटो लेकर डायल – 112 व्हाटसप ग्रुप पर शेयर करें।
4. अनुशासन में रहकर निर्धारित ड्यूटी प्वाइंट पर वाहन खड़ा कर स्वंय वाहन से बाहर आकर आसपास की गतिविधियों (संदिग्ध व्यक्ति / वाहन) पर नजर रखें।
5. वाहन दुर्घटना होने पर 108 का इंतजार ना कर स्वयं घायल को अस्पताल ले जायेंगे व सम्बन्धित थाने को सूचित करें।
6. थानों द्वारा अति-आवश्यकीय कार्यवाही पर वाहन की माँग करने पर कंट्रोल रुम अथवा पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर / यातायात / काशीपुर / पुलिस उपाधीक्षक संचार की अनुमति से ही वाहन को अन्य कार्यों में लगाया जा सकेगा।
7. डायल-112 से प्राप्त सूचना पर अल्प समय में मौके पर पहुंच कर तत्काल निस्तारण कर रिस्पांस समय कम करने व एमडीटी से पूर्ण कार्यवाही करने हेतु बताया गया।
8. थाने से या किसी अन्य माध्यम से प्राप्त सूचना पर जाने पर उसकी जानकारी कंट्रोल रुम को दें व तत्काल सूचना का निस्तारण कर अपने ड्यूटी प्वाइंट पर वापस पहुंचे।
9. रात्री में वाहनो के रिफ्लेक्टर लाईट आँन रखने हेतु निर्देशित किया।