(रीठा साहिब) 21, 22 एवं 23 मई को होगा जोड़ मेले का आयोजन, प्रशासन ने की हैं ये तैयारियां

सिक्खों के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जो चंपावत जिले के पाटी तहसील के रीठा में स्थित है, उक्त गुरुद्वारा में प्रत्येक वर्ष 3 दिन का जोड़ मेले का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 21, 22 एवं 23 मई को जोड़ मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में लगभग 1 लाख से अधिक श्रद्धालु विभिन्न क्षेत्रों से आते हैं।

मेले के आयोजन हेतु विभिन्न आवश्यक व्यवस्थाओं की पूर्व तैयारी को लेकर बैठक बुधवार को जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में रीठा साहिब तक आने वाले श्रद्धालुओं के पहुंचने हेतु मुख्य सड़क मार्ग चंपावत- लोहाघाट से रीठा साहिब तथा सुखीढाक से डांडा- रीठा मार्ग की वर्तमान स्थिति, मेले के दौरान यातायात व्यवस्था सुदृढ़ किए जाने, यात्रा मार्ग में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था, क्रैश बैरियर लगाए जाने, गुरुद्वारा क्षेत्र में अस्थायी पार्किंग निर्माण, विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था, लधिया नदी में अस्थाई पुल निर्माण, शौचालय, साफ सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं आदि व्यवस्थाओं पर विभागों के साथ चर्चा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए मेला प्रारंभ होने से पूर्व सभी तैयारी पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में आने वाला प्रत्येक श्रद्धालु एक अच्छा संदेश लेकर जाए।

जिलाधिकारी ने सड़क यातायात व्यवस्था के संबंध में सुखीढंग- डांडा- मीनार सड़क मार्ग की वर्तमान स्थिति तथा मार्ग में कराए जा रहे कार्यों की जानकारी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो से ली। लोक निर्माण विभाग से आए अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया की 35 किलोमीटर हॉट मिक्स तथा डामरीकरण का कार्य किया जाना था,जिसमें से वर्तमान तक 24 किलोमीटर में कार्य पूर्ण हो गया है। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि डामरीकरण तथा हॉट मिक्स के कार्य में तेजी लाते हुए 15 मई तक कार्य पूर्ण करें। साथ ही मार्ग में 12 संवेदनशील स्थल जो चिह्नित किए गए हैं उन स्थानों में क्रैश बैरियर व अन्य सुरक्षा के भी कार्य कर लिए जाय। जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी उरेडा को निर्देश दिए कि इन सभी 12 संवेदनशील स्थानों में 15 मई तक सोलर लाइट लगाऐं इसके अतिरिक्त सुखीढांग सहित रीठा साहिब में बनने वाली पार्किंग स्थल पर भी एक-एक हाई मास्क लाइट मेले से पूर्व लगाई जाय। डीएम ने कहा कि मार्ग में किसी भी प्रकार की वाहन दुर्घटना ना हो इस हेतु सभी सुरक्षा के इंतजाम कर लिए जाएं।

डीएम ने कहा कि सूखीढांग-रीठा मार्ग में एक स्थान पर अस्थाई पुलिस चेक पोस्ट के अतिरिक्त नियमित पुलिस पेट्रोलिंग व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति द्वारा जानकारी दी गई कि नियमित पुलिस पेट्रोलिंग होगी।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को रीठासाहिब स्थित गेस्ट हाउस में अतिरिक्त बेड लगाए जाने के भी निर्देश दिए।
मेले के दौरान आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के.के अग्रवाल ने अवगत कराया कि मेले के दौरान रीठा साहिब में मेडिकल कैंप लगाया जाएगा। इसके अतिरिक्त एंबुलेंस भी तैनात रहेगी।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की एक एंबुलेंस एसडीएम सड़क मार्ग के टाण में, एक सुखीढांक में एक चलथी में तथा एक हंस फाउंडेशन वाली मेडिकल वैन रीठा में रखी जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि मेले के दौरान टांण तथा चल्थी में दो-दो चिकित्सकों के साथ ही मेडिकल स्टाफ रखा जाए।
बैठक में सिंचाई विभाग को मेला क्षेत्र में लधिया नदी पर अस्थाई पुल का निर्माण, स्नान घाटों का निर्माण, पार्किंग निर्माण तथा सीएनडीएस को मेला क्षेत्र में संपर्क मार्ग का निर्माण 15 मई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में शौचायलयों की व्यवस्था तथा यात्रा मार्ग में जहां-जहां यात्री लंगर लगाते हैं उन स्थानों में मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करने के अतिरिक्त पेयजल निगम को सभी लंगर वाले स्थान में पेयजल टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को नियमित सफाई व्यवस्था करने के साथ ही अधिशासी अभियंता यूपीसीएल को विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इस दौरान सड़क मार्ग से नियमित पिरूल हटाने,झाड़ी कटान व नाली सफाई करने के निर्देश सड़क निर्माण व वन विभाग को संयुक्त रूप से करने के निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी पाटी रिंकु बिष्ट, चंपावत सौरभ असवाल, जिला विकास अधिकारी दिनेश दिगारी तथा एसडीओ फॉरेस्ट नेहा चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

खबर को शेयर करें ...
  • Related Posts

    CM धामी का बड़ा ऐलान अमर शहीदों के परिजनों को मिलने वाली राशि को ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹50 लाख किया जाएगा।

    मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि…

    खबर को शेयर करें ...

    यहाँ आने से पहले वाहनों में Dustbin/Garbage Bag लगाना न भूलें। यात्री सड़कों पर कचरा नहीं फेंक सकते- मुख्य सचिव

    मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने आज उत्तराखण्ड राज्य की…

    खबर को शेयर करें ...

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    क्या ये आपने पढ़ा?

    CM धामी का बड़ा ऐलान अमर शहीदों के परिजनों को मिलने वाली राशि को ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹50 लाख किया जाएगा।

    CM धामी का बड़ा ऐलान अमर शहीदों के परिजनों को मिलने वाली राशि को ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹50 लाख किया जाएगा।

    यहाँ आने से पहले वाहनों में Dustbin/Garbage Bag लगाना न भूलें। यात्री सड़कों पर कचरा नहीं फेंक सकते- मुख्य सचिव

    यहाँ आने से पहले वाहनों में Dustbin/Garbage Bag लगाना न भूलें। यात्री सड़कों पर कचरा नहीं फेंक सकते- मुख्य सचिव

    (दु:खद) पहले पति ने पत्नी को बैट से बेरहमी से मारा फिर उसका गला घोटकर शव को फंदे से लटका दिया, अब पुलिस की गिरिफ्त में

    (दु:खद) पहले पति ने पत्नी को बैट से बेरहमी से मारा फिर उसका गला घोटकर शव को फंदे से लटका दिया, अब पुलिस की गिरिफ्त में

    (पंत विश्वविद्यालय की बड़ी उपलब्धि) पारंपरिक ट्रांसफार्मरों की खराबी से मिलेगा छुटकारा। विद्युत वितरण तकनीक (डी.टी.एम.एस.) पर मिला पेटेंट।

    (पंत विश्वविद्यालय की बड़ी उपलब्धि) पारंपरिक ट्रांसफार्मरों की खराबी से मिलेगा छुटकारा। विद्युत वितरण तकनीक (डी.टी.एम.एस.) पर मिला पेटेंट।

    काठमांडू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त, 18 की मौत

    काठमांडू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त, 18 की मौत

    ई- रिक्शा में की गयी जमकर तोड़- फोड़ का विडियो तो आपने देखा होगा, अब एसएसपी ने कहा होगी कड़ी कार्रवाई

    ई- रिक्शा में की गयी जमकर तोड़- फोड़ का विडियो तो आपने देखा होगा, अब एसएसपी ने कहा होगी कड़ी कार्रवाई